आज भारत में बहोत से किसान अब आर्गेनिक खेती की तरफ जा रहे है ! आर्गेनिक खेती कर रहे है लेकिन फिर भी जितना उनको मुनाफा होना चाहिए उतना नही हो रहा है ! वे पूरी मेहनत व् बिना रसायनों के खेती भी कर रहे है ! इसकी सबसे पहली वजह है लोगो के बीच न पहुँच पाने की यानि अपने आर्गेनिक प्रॉडक्ट का प्रचार न कर पाना।
दूसरा सबसे जरुरी काम जो एक किसान को करना चाहिए वो है अपनी जैविक खेती का पंजीकरण करवाना । क्योंकि हमें ये नही पता होता की जो किसान ने अपने खेत में पैदावार ली है वो जैविक है या नही । इसलिए ये जरुरी हो जाता है की वो अपना पंजीकरण करवाये जैविक खेती के लिए । इसका एक फायदा ये भी होता है जहा वो अपना पंजीकरण करवाते है उनकी वेबसाइट पर किन किसानो ने पंजीकरण करवाया है और वो कहाँ कहाँ पर जैविक खेती करते है इसकी पूरी जानकारी हमें मिल जाती है और हमारा जैविक प्रोडक्ट अच्छे दाम पर और एडवांस में बिकने की उम्मीद हो जाती है ।
इसलिए जैविक खेती के लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाये ।
0 Comments: