Arhar Toor Pigeon Pea dal ki achhi kisme kheti Arhar package practices

                                     अरहर फसल की खेती और किस्मे 

अरहर फसल खरीफ के मौसम की प्रमुख दलहनी फसल है ! इसकी भरपूर फसल लेने के बाद गेहूँ की भी अच्छी पैदावार ली जा सकती है ! अरहर-गेहूँ का सभी फसलों से अच्छा फसल चक्र साबित हुआ है ! नई किस्में तकरीबन 20-29 प्रतिशत ज्यादा पैदावार देती हैं ! अतः हम किसानों को उन्नत किस्मों की बीजाई के लिए प्रेरित करते हैं ! 

अरहर की उन्नत किस्में

अरहर की निम्नलिखित किस्मों की सिफारिश की गई है !

1. टाई-21 :

यह किस्म काफी ऊँची बढ़वार लेती है और 160-170 दिनों में पक कर तैयार होती है ! यह किस्म अप्रैल (गेहूँ की कढ़ाई के बाद) से मध्य जून तक बोई जा सकती है ! इसका दाना मध्यम आकार का होता है ! इसकी पैदावार 20 मन प्रति एकड़ होती है !

2. उपास-120 : 

यह किस्म 140-145 दिनों में पककर तैयार हो जाती है ! इसकी ऊँचाई 250 सें.मी. तक होती है ! इसका दाना मध्यम आकार व हल्का भूरे रंग का होता है ! इसकी पैदावार 15-17 मन प्रति एकड़ तक होती है !

3. मानक : 

यह अगेती पकने वाली किस्म है व 135-140 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है ! यह किस्म 200-220 सें.मी. तक ऊँची होती है ! इसका दाना मध्यम आकार का व हल्का भूरे रंग का होता है ! औसत पैदावार 17-18 मन प्रति एकड़ होती है !

4. पारस : 

यह नई किस्म है और मानक से काफी मिलती है ! इसकी ऊँचाई 250 सें.मी. तक होती है व 140-145 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है ! इस किस्म की शुरू की बढ़वार ज्यादा है अतः यह किस्म पछेती बीजाई (जुलाई) के लिए भी उपयुक्त है ! इसकी पैदावार 18-20 मन प्रति एकड़ तक होती है !

सरसों राया तोरिया उन्नत किस्मे Mustard Raya Toria Farming Package Practices


भूमि व खेत की तैयारी

अच्छी जल निकास वाली दोमट से हल्की दोमट, अम्लीय व क्षारीय रहित भनि इस फसल के लिए उपयुक्त होती है ! 2-3 जुताई करके और सुहागा लगाकर अच्छी तरह खेत तैयार करें ताकि खरपतवार व ढेले न रहें !

बिजाई का समय

सिंचित दशा जहाँ दो फसलें लेते हों, वहाँ पर टाईप-21 की बिजाई मध्य मार्च से मध्य जून, उपास-120 मार्च से जुलाई के प्रथम सप्ताह; मानक व पारस जून से मध्य जुलाई !

राईजोबियम ठीके से बीज उपचार

200 मि.ली. या दो कप पानी में 60 ग्राम गुड़ या शक्कर मिलाकर घोलें  ! घोल को 5-6 किलो बीज पर डालें और ऊपर टीका छिड़क दें फिर बीज को हाथ से अच्छी तरह मिला लें और छाया में सुखाकर बिजाई करें !

बीज की मात्रा व बिजाई का तरीका

40-45 सें.मी. लाइन से लाइन का फासला रखें ! 5-6 किलो बीज प्रति एकड़/ मिश्रित फसल की दशा में लाइन से लाइन का फासला 50 सें.मी. रखें व बीच में एक लाईन मूंग या उड़द की बीजें  !

खाद

मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद का प्रयोग करें और वैसे आम सिफारिश 8 किलो शुद्ध नत्रजन (16-18 किलोग्राम यूरिया), 16 किलोग्राम शुद्ध फास्फोरस (100 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट) प्रति एकड़ है ! सिंगल सुपर फास्फेट आखिरी जुताई के समय पोर करें व यूरिया (या 35 कि.ग्रा. डी.ए.पी.) छिड़क कर सुहागा लगाने के बाद पोर से लाइनों में बिजाई करें !

निराई गुड़ाई

25-45 दिनों बाद अच्छी तरह गुड़ाई करें ताकि खरपतवार न उग सके !

सिंचाई

अगर हो सके तो फूल आने पर एक सिंचाई करें ! यदि गर्मी में मिलवा फसल है ! तो सिंचाई मिलवा फसल के अनुसार करें !

हानिकारक कीड़े

फली बेधक कीड़ा इस फसल को काफी नुकसान पहुँचाता है ! इसलिए इस कीड़े की रोकथाम काफी आवश्यक है ! 50 प्रतिशत फली या जब सूण्डी दिखाई देने लगे तब इन दवाइयों का छिड़काव करें !
300 मि.ली. मोनोक्रोटोफास 36

या
75 मि.ली. साइपरमेथरीन 25 ई.सी.

या
120 मि.ली. फेनवलरेट 20 ई.सी.

215 मि.ली. डे मैथरीन 28 ई.सी. 300 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें ! क्योंकि यह फसल ऊँची बढ़ती है इसलिए छिड़काव की सुविधा के लिए 7 मीटर अरहर की पट्टी के बाद 3 मीटर खाली छोड़े, जिसमें खड़े होकर छिड़काव किया जा सके ! तीन मीटर खाली जगह में मूंग या उड़द की बिजाई करें !

Chane ki kisme kheti Gram cultivation hindi chickpea farming चने की खेती व् अच्छी किस्मे

चने की खेती व् अच्छी किस्मे

चना एक बहुत महत्वपूर्ण दलहन फसल है इसकी खेती रबी ऋतु में की जाती है। पूरे विश्व का 70 प्रतिशत भारत अकेला पैदावार करता है। 

भारत की अनाज वाली फसलों में चने का क्षेत्रफल तथा पैदावार के हिसाब से क्रमशः पांचवा व चौथा स्थान है। चना क्षेत्रफल व पैदावार अन्य दलहनी फसलों की तुलना में सबसे अधिक है। 

इसमें पाये जाने वाली तत्वों ने इसका महत्व और भी बढ़ा दिया है, इसमें पाये जाने वाले तत्वों में प्रोटीन (213), कार्बोहाइड्रेट (61.5) व वसा (4.5) मात्रा में होते हैं।


सिफारिष की गई चने की उन्नत किस्में:

देशी किस्में एवं विशेषताएं:

1. सी-235: 

यह किस्म तराई व सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए, दर्मियानी ऊंचाई कुछ ऊपर बढ़ने वाली, मध्यम (145-150 दिनों में), भूरे-पीले रंग के दाने, औसत पैदावार 8.0 शिवटल/एकड़ । इस किस्म में अंगमारी (ब्लाईट) सहनशील परन्तु उखेड़ा रोग लगता है।

2. हरियाणा चना नं.-1 : 

बरानी, सिंचिंत व पछेती बिजाई के लिए। कपास व धान के बाद समस्त हरियाणा, बोना व हल्का-हरा तना, हल्की हरी पत्तियां, लम्बी प्रारम्भिक शाखाएं व शेष छोटी, अगेती (135-140 दिनों में), आकर्षक पीले रंग के दाने, औसत पैदावार 8-10 शिवटल/एकड़ । यह किस्म शीघ्र पकने वाली अपेक्षाकृत फलीछेदक का कम आक्रमण, उखेड़ा सहनशील है।

3. हरियाणा चना नं.- 2,3,5 : 

हरियाणा के बारानी क्षेत्र को छोडकर सारे सिंचित क्षेत्रों में बोने के लिए सिफारिश, पौधे ऊंचे, कम फैलाव, लगभग सीधे बढ़ने वाले, इसकी पत्तियां चौडी व गहरे हरे रंग की, मध्यम (150160 दिनों में)व दाना मध्यम से मोटा व भूरा-पीले का दाना औसत पैदावार 8-10 विटल/एकड़ । उखेड़ा व जड़गलन के लिए रोगरोधी !

4. पी.बी.जी.7: 

सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए सिफारिश, पौधे ऊंचे व सीधे, मध्यम (159 दिनों में),दाना मध्यम व भूरे रंग का, औसत पैदावार 8.0 कंशिवटल/एकड़ । उखेड़ा व जड़गलन के लिए हल्का रोगरोधी व अंगमारी के लिए रोग रोधी

5. पी.बी.जी.4 3: 

ये किस्में बारानी व कम सिंचित क्षेत्रों के लिए, पौंधे सीधे व गहरे हरे रंग के होते हैं। मध्यम (160 दिनों में) दाना मोटा व भूरे -पीले रंग का ! औसत पैदावार 7.2-7.8 विटल/एकड़ । उखेड़ा व जड़गलन के लिए हल्का रोगरोधी व अंगमारी के लिए रोग रोधी !

6. जी.एन.जी. 1958: 

हरियाणा के बारानी क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए, सीधे व गहरे हरे रंग के होते हैं। मध्यम (145-150 दिनों में) दाने भूरे-पीले रंग के औसत पैदावार 8.0-10.5 कंविटल/एकड़! उखेड़ा रोग के प्रति रोगरोधी

सिफारिश की गई काबुली किस्में एवं विशेषताएं:


1. हरियाणा काबली नं.1 : 

हरियाणा राज्य के बारानी क्षेत्र छोड़कर सारे क्षेत्रों में, अधिक शाखायें व फली प्रति पौधा, पौधा फैलावदार,मध्यम, दाना मध्यम आकार , गुलाबी सफेद, पकने में अच्छे ! औसत पैदावार 8-10 क्विटल/एकड। अन्य काबली किस्मों से अपेक्षाकृत उखेड़ा रोग नहीं लगता।

2. हरियाणा काबली नं.2 : 

हरियाणा राज्य के बारानी क्षेत्र छोड़कर सारे क्षेत्रों में, इस किस्म के पौधे बढ़वार में कम सीधे और हल्के हरे पत्ती वाले होते हैं, मध्यम, दाना मोटा आकार का सफेद होता है। औसत पैदावार 7-8 शिवटल/एकड।यह किस्म चने की मुख्य बीमारियों की रोगरोधी किस्म है।

3. एल.552: 

हरियाणा राज्य के बारानी क्षेत्र छोड़कर सारे क्षेत्रों में इस किस्म के पौधे लम्बे व सीधे होते हैं। मध्यम, दाना मोटा व क्रीमी सफेद रहता है। औसत पैदावार 7-8 क्विंटल/एकड। यह किस्म चने की मुख्य बीमारियों की रोगरोधी किस्म है।

1. बी.जी.1053: 

हरियाणा राज्य के बारानी क्षेत्र छोड़कर सारे क्षेत्रों में, इस किस्म के पौधे कम सीधे रहते हैं। मध्यम । दाना गोल व क्रिमीय सफेद रहता है। औसत पैदावार 8.0 विटल/एकड। यह किस्म चने की मुख्य बीमारियों की रोगरोधी किस्म है।

चने की बुवाई के लिए भूमि व उसकी तैयारी:

चना अच्छे जल निकास वाली दोमट रेतीली तथा हल्की मिट्टी में अच्छा होता है। खारी व कल्लर वाली मिट्टी इसके लिए अच्छी नहीं होती है। ढीली तथा हवादार मिट्टी इसके लिए अच्छी रहती है। 

जुलाई-अगस्त में डिस्क/मोल्ड बोर्ड हल से गहरी जुताई करें। इससे खरपतवार नष्ट हो जाते हैं और भूमि की काफी गहराई तक नमी पहुंच जाये। जो वर्षा का अधिकांश पानी आसानी से सोख लेती है। इससे चने की जड़ें आसानी से अधिक गहराई तक चली जाती हैं जो उसकी उपज को बढ़ाने में सहायक होती है।

बीज की मात्रा

देशी चने के लिए उपयक्त बीज मात्रा 15-16 किलोग्राम प्रति एकड़ है। हरियाण चना नं.3 के दानेमोटे होने के कारण इसका बीज 30-32 किलोग्राम प्रति एकड़ पर्याप्त है तथा काबली चने के लिए 36 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ पर्याप्त है। 25 प्रतिशत बीज की मात्रा बढ़ाकर पछेती बिजाई के लिए उपयोग करें।

बीजाई का समय

देशी चने की बिजाई का उपयुक्त समय मध्य अक्तूबर है। अगेती बोई गई फसल की बिजाई के समय औसत 30 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक होने पर उखेड़ा रोग लग जाता है। 

अच्छी पैदावार लेने के लिए मध्य अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक देशी चने की बुवाई हो जानी चाहिए तथा काबुली चने को बोने का समय अक्तूबर का आखिरी सप्ताह

बीज उपचार

चने की फसल में बहुत से कीट व बीमारियां लगती है। इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए बीज उपचार करके ही बोना चाहिए, बीज को कीटों के प्रभाव से बचाने के लिए सबसे पहले फफूंदनाशी उसके बाद कीटनाशी और इसके बाद राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर लें । 

कार्बेन्डाजिम या मेन्कोजेब या थायरम की 1.5 से 2 ग्राम मात्रा प्रति एक किलो बीज को उपचारित करने के लिए काफी है। 

भूमि में दीमक लगने से रोकने के लिए क्लोरोपाइरीफोस 20 ई.सी. की 8 मिलीलीटर मात्रा से एक किलोग्राम बीज का उपचार कर लें। चने की अच्छी पैदावार के लिए बिजाई से पहले बीज को राइजोबियम एवं पी.स.बी. टीके से उपचारित करें। 

इस उपचार से जड़ों में ग्रन्थियां अच्छी बनती है। राइजोबियम का टीका करने का ढंग इस प्रकार है 50-60 ग्राम गुड़ को 2 कप पानी में घोल लें। फिर इस घोल को एक एकड़ के बीजों में मिला दें। गुड़ लगे बीजों परचने के टीके को डालकर हाथ से मिलाएं ताकि द्रव्य बीजों पर अच्छी तरह से लग जाये। इसके बाद उपचारित बीज को छाया में सुखाकर बीजें। 

राइजोबियम का टीका हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार से माइक्रोबायोलाजी विभाग एवं किसान सेवा केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है।

बीजाई की विधि

ऐसी भूमि जिसमें पर्याप्त नमी हो, वहां चने की बिजाई पंक्तियों में 30 सें.मी. तथा हल्की से मध्यम भूमि में, जहां नमी कम हो वंहा पंक्तियों में 45 सें.मी. की दूरी पर सीड ड्रील या पोरा विधि से करें। 

चने की बिजाई दोहरी पंक्ति (30/60 सें.मी.) में भी की जाती है। दो पंक्तियों के बीच की दूरी 3. सैं.मी. तथा दोहरी कतारों में आपसी दूरी 60 सैं.मी. की दूरी रखें |
बारानी क्षेत्रों में गहरी (7 से 10 सैं.मी.) बिजाई करनी चाहिए। जबकि सिंचित क्षेत्रों में हल्की गहरी (5-7 सैं.मी.) रखें।


खाद व उर्वरक

सिंचित व असिंचित क्षेत्रों के लिए सिफारिष की गई उर्वरक की मात्रा यूरिया(46) 12 किलो/एकड़ व सिंगल सुपर फॉस्फोरस (163) 100 किलो/एकड़ या डी.ए.पी. (46) 35 किलो/एकड़ के हिसाब से बिजाई के समय या आखिरी जुताई के समय खेत में मिलायें ।

सिंचित अवस्था में उपयुक्त पोषक तत्वों के साथ 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ प्रयोग करें।

जस्ते की कमी के लक्षण व उपचार

कमी के लक्षण पुरानी संयुक्त पत्तियों पर विशेषकर मुख्य प्ररोहों की पत्तों की, नाकों की हरिमाहीनता के रूप में आरम्भ होते हैं । ये लक्षण वृद्धि के 50-60 दिन बाद विकसित होते हैं। 
पत्तो कों को प्रभावित और अप्रभावित भागों में बांटने के लिए अंग्रेजी के ट आकृति की पट्टी बन जाना जस्ते की कमी का एक विशेष लक्षण है।

उपचार

भूमि में जस्ते की कमी है तब आखिरी जुताई से पहले 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ डालें । यह मात्रा आने वाली 2-3 फसलों के लिए काफी है।

सिंचाई

चने की बिजाई सिंचित व असिंचिंत दोनों क्षेत्रों में की जाती है। परन्तु सिंचाई करने से बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। 
अतः जहां हो सके, फूल आने से पहले, बिजाई के 45-60 दिन के बीच एक सिंचाई करें। अन्य सिंचाई तब करें यदि फसल को सिंचाई की आवश्यकता हो।

निराई-गुड़ाई

चने की अच्छी पैदावार लेने के लिए 2 निराई-गुड़ाई करना आवश्यक है। पहली गुड़ाई बिजाई से 25-30 दिन बाद तथा दूसरी 45-50 दिन पर करें। पछेती बिजाई में दूसरी गुड़ाई 55-60 दिन पर करें।

खरपतवार नियंत्रण

1 एलाक्लोर 50 ई.सी. की 3-4 लीटर प्रति हैक्टेयर बुवाई के तुरन्त बाद (तीन दिन के अन्दर)छिड़काव करें।
2 फ्लूक्लोरोलिन 45 प्रतिशत ई.सी. की 2.2 लीटर प्रति हैक्टेयर बुवाई के पहले छिड़काव करें।
3 पेंडीमिथलीन 30 ई.सी. की 3.3 लीटर प्रति हैक्टेयर बुवाई के बाद (तीन दिन के अन्दर)छिड़काव करें।

चने के रोगों का एकीकृत प्रबन्धन

खडी फसल पर प्रमुख रोग: उकठा रोग, मूल विगलन, ग्रीवा गलन, तना विभाजन एवं एस्कोकाइटा ब्लाइट।
  • गर्मियों में मिट्टी पलट हल से जुताई करने से मृदा जनित रोगों का नियंत्रण करने में सहायता मिलती है। 
  • जिस खेत में उकठा रोग अधिक लगता हो उसमें 3-4 वर्ष तक चने की फसल नहीं लेनी चाहिए।
  • बुवाई से पूर्व बीज को 4.0 ग्राम ट्राईकोडरमा पाउडर से शोधित कर लेना चाहिए।
  • समय पर रोग रोधी/सहिष्णु प्रजातियों के प्रमाणित बीज की बुवाई करनी चाहिए। चने की उकठा रोधी प्रजातियों का ही चयन करें।
  • ट्राईकोडरमा पाउडर की 2.5 कि.ग्रा. मात्रा को 60-75 कि.ग्रा., गोबर की खाद अथवा वर्मीकम्पोस्ट में मिलाकर प्रति हैक्टेयर की दर से बुवाई करने से पूर्व खेत में मिलाने से मृदा जनित रोगों जैसे उकठा, ग्रीवागलन, मूल विगलन तथा तना विगलन आदि रोगों के प्रबन्धन करने में सहायता मिलती है।
  • एस्कोकाइटा ब्लाइट रोग की रोकथाम के लिए शुरूआती लक्षण दिखाई देते ही कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू, पी. (कवक नाशी) की 3 किग्रा. मात्रा प्रति हैक्ट.500-600 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर 2-3 छिड़काव 10 दिन के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार करें।


चने के कीटों का एकीकृत प्रबन्धन

  • समय से बुवाई करनी चाहिए।
  • छिटपुट बुवाई नहीं करनी चाहिए।
  • थोड़ी-थोड़ी दूर पर सूखी घास के छोटे-छोटे ढेर को रख कर कटुआ कीट की छिपी हुई इंडियों को प्रातः खोजकर मार देना चाहिए।
  • चने के साथ अलसी,सरसों, गेहूं या धनियों की सह फसली खेती करने से फली बेधक कीट से होने वाली हानि कम हो जाती है।
  • खेत के चारो ओं एवं लाइनों के मध्य अफ्रीकन जाइन्ट गेंदे को ट्रैप क्राप के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
  • प्रति हेक्टेयर की दर से 50-60 बर्ड पर्चर लगाना चाहिए।
  • फूल एवं फलियां बनते समय सप्ताह के अन्तराल पर निरीक्षण अवश्य करना चाहिए।
  • फली बेधक के लिए 5 गंधपाश प्रति हैक्टेयर की दर से 50 मीटर की दूरी पर लगाकर भी निरीक्षण किया जा सकता है।
  • निरीक्षण में (कटुआ कीट, फलीबेधक एवं कूबड़ कीट) किसी भी कीट के आर्थिक क्षति स्तर पर पहुंचने पर निम्नलिखित कीट नाशियों में से किसी एक को उनके सामने लिखित मात्रा को प्रति हैक्टेयर की दर से बुरकाव अथवा 700-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
  • क्यूनालफास 25 ई.सी.का 2.0 लीटर या मैलाथियान 50 ई.सी. 2.0 लीटर या
  • फेनवेलरेट 20 ई.सी. का 1 लीटर या
  • फेनवेलरेट 0.4 प्रतिशत धूल 25 कि.ग्रा. या आवश्यकता पड़ने पर दूसरा छिड़काव / बुरकाव करें। एक ही कीटनाशी का दो बार प्रयोग न करें।

उपज बढ़ाने सम्बन्धी संकेत:

  • उन्नत किस्मों का प्रयोग करें।
  • दीमक की रोकथाम के लिए बीज का उपचार अवष्य करें।
  • चने के बीज को राइजोबियम बसीका लगाकर सही ढंग से समय पर बिजाई करें।
  • सिफारिष की गई उर्वरक तथा राइजोबियम टीके का प्रयोग अवष्य करें।
  • जरूरत से ज्यादा सिंचाई न करें ।
  • खरपतवारों की समय पर रोकथाम करें।
  • 2 बरानी क्षेत्रों में चने में फूल आने के समय 2 प्रतिषत यूरिया का स्प्रे करें। 10 दिन बाद फिर एक स्प्रे करें। ऐसा करने से पैदावार बढ़ती है।


Pigeon Pea Farming - Arhar ki kheti (Toor Dal)


                                    अरहर की काश्त

अरहर खरीफ के मौसम की प्रमुख दलहनी फसल है ! इसकी भरपूर फसल लेने के बाद गेहूँ की भी अच्छी पैदावार ली जा सकती है ! अरहर-गेहूँ का सभी फसलों से अच्छा चक्र साबित हुआ है ! चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित की गई अरहर की अगेती किस्में काफी अच्छी साबित हुई हैं ! नई किस्में तकरीबन 20-29 प्रतिशत ज्यादा पैदावार देती हैं ! अतः हम किसानों को उन्नत किस्मों की बीजाई के लिए प्रेरित करते हैं ! 

अरहर की उन्नत किस्में
      

अरहर की निम्नलिखित किस्मों की सिफारिश की गई है ! 

1.   
टाई-21: यह किस्म काफी ऊँची बढ़वार लेती है और 160-170 दिनों मेें पक कर तैयार होती है! यह किस्म अप्रैल (गेहूँ की कढ़ाई के बाद) से मध्य जून तक बोई जा सकती है ! इसका दाना मध्यम आकार का होता है ! इसकी पैदावार 20 मन प्रति एकड़ होती है !


2.    डपास- 120: यह किस्म 140-145 दिनों में पककर तैयार हो जाती है ! इसकी ऊँचाई 250 सै.मी. तक होती है ! इसका दाना मध्यम आकार हल्का भूर रंग का होता है ! इसकी पैदावार 15-17 मन प्रति एकड़ तक होती है।


3.    मनक: यह अगेती पकने वाली किस्म है 135-140 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। यह किस्म 200-220 सै.मी. तक ऊँची होती है। इसका दाना माध्यम आकार का हल्का भूरे रंग का होता है ! औसत पैदावार 17-18 मन प्रति एकड़ होती है।


4.    परस: यह नई किस्म है और मानक से काफी मिलती है। इसकी ऊँचाई250 सै.मी. तक होती है 140-145 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की शुरू की बढ़वार जयादा है अतः यह किस्म पछेती बीजाई (जुलाई) के लिए भी उपयुक्त है ! इसकी पैदावार 18-20 मन प्रति एकड़ तक होती है।


भूमि खेत की तैयारी


अच्छी जल निकास वाली दोमट से हल्की दोमट, अम्लीय क्षारीय रहित भूमि इस फसल के लिए उपयुक्त होती है ! 2-3 जुताई करके और सुहागा लगाकर अच्छी तरह खेत तैयार करें ताकि खरपतवारव ढेले रहें !


बिजाई का समय

सिंचित दशा जहाँ दो फसलें लेते हों, वहाँ पर टाईप-21 की बिजाई मध्य मार्च से मध्य जून, उपास-120 मार्च से जुलाई के प्रथम सप्ताहः मानव पारस जून से मध्य जुलाई !

राईजोबियम ठीके से बीज उपचार        

200 मि.ली. या दो कप पानी में 60 ग्राम गुड़ या शक्कर मिलाकर घोलें ! घोल को 5-6 किलो बीज पर डालें और ऊपर टीका छिड़का दें फिर बीज को हाथ से अच्छी तरह मिला लें और छाया में सुखाकर बिजाई करें !
बीज की मात्रा बिजाई का तरीका

40-45 सै.मी. लाइन का फासला रखें ! 5-6 किलो बीज प्रति एकड़/मिश्रत फसल की दशा में लाइन से लाइन का फासला 50 सैं.मी. रखें बीच में एक लाईन मूंग या उड़द की बीजें !


खाद                  


मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद का प्रयोग करें और वैसे आम सिफारिश 8 किलो शुद्ध नत्रजन (16-18 किलोग्राम यूरिया) 16 किलोग्राम शुद्ध फास्फोरस (100 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट) प्रति एकड़ है ! सिंगल सुपर फास्फेट आखिरी जुताई के समय पोर करें यूरिया (या 35 कि.ग्रा. डी..पी.) छिड़क कर सुहागा लगाने के बाद से लाइनों में बिजाई करें !


निराई गुड़ाई

25-45 दिनों बाद अच्छी तरह गुड़ाई करें ताकि खरपतवार उग सके !


सिंचाई


अगर हो के तो फूल आने पर एक सिंचाई करें ! यदि गर्मी में मिलवा फसल है तो सिंचाई मिलवा फसल के अनुसार करें !


हानिकारक कीड़े


फली बेधक कीड़ा इस फसल को काफी नुकसान पहुँचाता है ! इसलिए इस कीड़े की रोकथाम काफी आवश्यक है ! 50 प्रतिशत फली या जब सूण्डी दिखाई देेने लगे तब इन इवाइयाँ का छिड़काव करें !
            600
मि.ली. एण्डोसल्फान 35 .सी.
                         या
            300
मि.ली. मोनोक्रोटोफास 36
                         या
            75
मि.ली. साइपरमेथरीन 25 .सी.
                         या
            120
मि.ली. फेनवलरेट 20 .सी.
                         या
            215
मि.ली. डे मैथरीन 28 .सी.
            300
लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें !


क्योंकि यह फसल ऊँची बढ़ती है इसीलिए छिड़काव की सुविधा के लिए 7 मीटर अरहर की पट्टी के बाद 3 मीटर खाली छोड़ें जिसमें खड़े होकर छिड़काव किया जा सके ! तीन मीटर खाली जगह में मूँग या उड़द की बिजाई करें।